प. प. श्रीवासुदेवानंदसरस्वती स्वामीमहाराजकृत प्रश्नावली
किसी भी प्रकार की कामनाओं की पूर्ती हेतू स्व- उपासना का बल अनिवार्य हैं| यदि उपासना सिध्द महापुरुषों, संतो द्वारा विदित की गयी हाे, तो कामनापूर्ती अवश्यंभावी तथा शीघ्रता से फलदृप होती हैं| यह अनुभव हर किसी को अपने जीवनकाल में अवश्य ही होता हैं| संकट ग्रसित भक्तों को, विपदाओं से उबारने हेतू, यह अचूक मार्गदर्शन भी करती है| प.प.श्रीस्वामीमहाराजश्री कृत प्रश्नावली साक्षात भगवान श्रीदत्तप्रभू की वाणी है | इस बात की प्रत्यक्षानुभूति इस प्रश्नावली कें द्वारा प्राप्त होती हैं| श्री वासुदेव निवास द्वारा यह प्रश्नावली, सभी भक्तों के लिये यहाँ संगणकीकृत संस्करण के रुप में प्रस्तुत की गई हैं|
प्रश्नावली देखने की पद्धति
प्रश्नावली में कुल ५७६ अक्षर हैं| समस्या निवारणार्थ, मंगल कामनाओं के पूर्ति हेतू, अपनी कुलदेवता, ईष्टदेवता,तथा प.प. श्रीमद्वासुदेवानंदसरस्वतीस्वामी महाराजश्री की श्रद्धासहित, आर्त भाव से प्रार्थना करें| उन्हेंअपनी समस्या निवेदन करें| आँखों के बंद रहते ही, प्रश्नावली के किसी भी अक्षर पर क्लिक करें उस अक्षर पर क्लिक होतें ही, एक पाॅप-अप विंडो दिखाई देगी| उसमें आप को अपनी समस्या के अनुसार, प.प.श्रीस्वामी महाराजश्री से इष्ट उपासना प्राप्त हो जाएगी| श्रद्धापूर्वक इस उपासना को करतें, संकटनिवारण तथा कामना पूर्ति की अनूभूती का अनेकों भक्तों ने अनुभव प्राप्त किया है|